khujali Ki Dava: प्राइवेट पार्ट में खुजली के 7 घरेलू उपाय

khujali Ki Dava: प्राइवेट पार्ट में खुजली के 7 घरेलू उपाय (Private Part Mein Khujali Ke Aasan Gharelu Upay)

हम बात चाहे महिलाओं की करें या फिर पुरुषों की। प्राइवेट पार्ट में खुजली होने की समस्या एक प्राकृतिक और आम समस्या है। टाइट कपड़े पहनना, पसीना आना, किसी कारण से बैक्टीरिया के संपर्क में आना और खासकर संबंध बनाते समय साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखने की वजह से प्राइवेट पार्ट या अन्य स्थानों में खुजली होना एक सामान्य बात है। 

खुजली की समस्या (Khujali Ki Samasya) शरीर में कहीं भी हो परेशान तो करती ही हैं, खासकर अगर खुजली प्राइवेट पार्ट में कभी-कभी हो तो एक बार हर इंसान बर्दाश्त कर लेता है, लेकिन अगर यह समस्या रोजाना की हो जाए तो इंसान को दिमागी रूप से अत्यधिक परेशान कर सकती है। और तो और जब प्राइवेट पार्ट में खुजली ऑफिस, प्रोग्राम, पार्टी या किसी सार्वजनिक जगह पर होने लगती है तो किसी को भी बहुत ज्यादा शर्मसार होना पड़ जाता है।

आज हम आपको ऐसे 7 बेहतरीन और आसान घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप अपने प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्या ( private part me khujli Ki Samasya) को आसानी से ठीक कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं, उन घरेलू उपायों के बारे में:- 

प्राइवेट पार्ट की खुजली को ठीक करने के घरेलू उपाय: Private Part Ki Khujli Ko Thik Karne Ke Gharelu Upay: 

1) ग्लिसरीन का उपयोग: 

USDA यानी यूनाइटेड स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के अनुसार, ग्लिसरीन एक तरह का ट्राइहाइड्रोक्सी शुगर अल्कोहल है। अगर आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल प्राइवेट पार्ट की खुजली और बदबू (Private Part Ki Khujali Aur Badbu) को ठीक करने के लिए करते हैं तो ये बहुत ही लाभकारी होगा। 

इसके लिए 2 से 3 गिलास पानी में 5 से 10 ग्राम मात्रा में ग्लिसरीन मिलाएं और इस मिश्रण से अपने प्राइवेट पार्ट को एक दिन में कम से कम 2 बार धोएं। ग्लिसरीन के पानी से प्राइवेट पार्ट को धोने के बाद आपको आराम महसूस होगा। इससे आपको कुछ ही दिनों में खुजली से राहत (khujali se Rahat) मिल जाएगी।

2) एप्पल साइडर विनेगर का उपयोग:

एप्पल साइडर विनेगर में एंटी फंगल के गुण पाए जाते हैं, जो कि स्किन को बैक्टीरिया से बचाने में बहुत मदद करते हैं। प्राइवेट पार्ट की खुजली की समस्या के लिए 2 गिलास पानी में 4 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को मिलाएं। इस मिश्रण से आप अपने गुप्त अंगों की रोजाना सुबह-शाम सफाई करें। इससे आपको खुजली और प्राइवेट पार्ट में होने वाले दानों (Private Part Mein Hone Wale Dane) से बहुत जल्द मुक्ति मिल जाएगी।

3) तुलसी की पत्तियों का उपयोग: 

ये तो आप जानते ही होंगे कि तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों में किया जाता है। तुलसी की पत्तियों में मौजूद एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण प्राइवेट पार्ट की खुजली को ठीक करने में बहुत ही मददगार साबित हो सकते हैं। इसके लिए 20-25 तुलसी की पत्तियों को अच्छे से 2 ग्लास पानी में उबाल लें। जब पानी हल्का गुनगुना रह जाए तो इससे अपने प्राइवेट पार्ट की अच्छे से सफाई (Private Part Ki Acche Se Safai) करें। इससे आपको बहुत जल्द आराम मिल जायेगा।

यह भी पढ़े: क्या है बुखार उतारने के 10 घरेलू उपाय

4) नारियल तेल का उपयोग: 

कई बार प्राइवेट पार्ट में खुजली ड्राइनेस के कारण से भी हो जाती है। गुप्तांग के रूखेपन को दूर करने के लिए (Guptang Ke Ruke Pan Ko Dur Karne Ke Liye) आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल तेल में मौजूद पोषक तत्व आपके गुप्तांग की स्कीन (त्वचा) को मॉइश्चर देने का काम करेंगे। जिससे आपको खुजली से बहुत जल्द राहत (khujali Se Bahut Jald Rahat) मिल जायेगी।

5) बेकिंग सोडा का उपयोग: 

अगर आप नहाते समय पानी में बेकिंग सोडा डालकर नहाते हैं तो इससे यीस्ट इन्फेक्शन का इलाज (Yeast Infection Ka ilaaj) और खुजली को कम आसानी से किया जा सकता है। क्यों कि बेकिंग सोडा में एंटीफंगल गुण होते हैं, जो जलन पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देते हैं। बस आप एक बाल्टी पानी यानी 20 लीटर पानी में 1/4 कप बेकिंग सोडा मिला लें और इससे आप नहाएं और साथ ही प्राइवेट पार्ट को भी अच्छे से साफ करें।

6) टी ट्री ऑयल का उपयोग: 

टी ट्री ऑयल का भी उपयोग आप प्राइवेट पार्ट में खुजली को रोकने के लिए (Private Part Mein Khujali Ko Rokane Ke Liye) कर सकते हैं। टी ट्री तेल में एंटीफंगल गुण यीस्ट और फंगस को खत्म करने में मदद करते हैं। बस अपने हाथों पर टी ट्री ऑयल की 3-4 बूंदें ले और इसे प्राइवेट पार्ट की बाहरी त्वचा पर लगा लें। इससे कुछ ही दिनों में आपको आराम मिल जायेगा।

7) रोजमेरी की पत्तियां का उपयोग: 

रोजमेरी की सुगंधित पत्तियों में विटामिन ए, विटामिन बी, और विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाई जाती है। यह प्राइवेट पार्ट की खुजली को ठीक करने के लिए (Private Part Ki Khujali Ko Theek Karne Ke Liye) काफी फायदेमंद होती हैं। इसके लिए एक बाउल में रोजमेरी की कुछ पत्तियों को डालकर उबाल लें। जब पानी गुनगुना रह जाय तो इससे अपने गुप्त अंगों को अच्छे से धो लें। कुछ ही दिनो में आपको प्राइवेट पार्ट की खुजली से राहत (Private Part Ki Khujali Se Rahat) मिल जाएगी। 

khujali Ki Dava: प्राइवेट पार्ट में खुजली के 7 घरेलू उपाय, इस लेख पर आपकी राय:

यह आर्टिकल (लेख) आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए। अगर अच्छा लगा हो तो अपने खास लोगों के साथ जरूर शेयर करें और “NB World” की टीम से जुड़े रहने के लिए आप फॉलो/सब्सक्राइब करके नोटिफिकेशन ऑन कर सकते हैं। ताकि हमारे सभी लेटेस्ट आर्टिकल (लेख) की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके।

डिस्क्लेमर: “यह लेख (आर्टिकल) केवल सामान्य जानकारी के लिए है। हमारी “NB World” टीम आपके लिए अनेक स्रोतों से तमाम अध्यनों के बाद अथक परिश्रम कर, यथार्थ लेख (आर्टिकल) लिखने का प्रयास करती है, लेकिन इसके बावजूद हम यहाँ प्रस्तुत की गई किसी भी जानकारी की सटीकता की गारंटी नहीं देते हैं। इस लेख के आधार पर किसी भी निर्णय या क्रियाओं को आगे बढ़ने से पहले, कृपया संबंधित विशेषज्ञों से उचित सलाह लें और आवश्यक जानकारी और स्वयं की विवेकशीलता का उपयोग करें। हम किसी भी तरह के हानि, नुकसान, या असुविधा के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे।”

Leave a Comment